आले सऊद प्रशासन इस्राईल के हाथों की कठपुतली है

अंसारुल्लाह यमन के प्रमुख ने अमरीका इस्राईल और आले सऊदी प्रशासन को इंसानियत के लिये बहुत बड़ी मुसीबत बताया है और कहा है कि आले सऊद मस्जिदुल अक़सा के विरुद्ध कार्यवाहियों में इस्राईल का साथी है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार सैय्यद अब्दुल मालिक अलहौसी ने कहाः इस्राईल ने कुछ दिन पहले ही बहुत से मीज़ाईलों को ख़मीस मशीत छावनी (सऊदी अरब के असीर प्रांत में स्थित) में पहुँचाया है।

उन्होंने कहाः आले सऊद प्रशासन मस्जिदुल अक़सा में इस्राईल के अपराथों में शरीक है।

उन्होंने कहाः यह साम्राज्य ही था जिसने आले सऊद की हुकूमत को स्थापित किया और उसको मज़बूती दी।

अलहौसी ने कहा है कि हम हक़ पर हैं और हम अपने सम्मान, आज़ादी और इज्ज़त का सौदा कर दें यह संभव नहीं है।

अंसारुल्ला के प्रमुख ने कहा जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने आक्रमणकारियों को भगाया था और जिस प्रकार इस्राईल लेबनान से भगाया गया और जिस प्रकार इराक़ियों ने अमरीकी आक्रमणकारियों को भगाया, हम भी आक्रमणकारियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, हमारी क़ौम में यह शक्ति पाई जाती है।

अलहौसी ने कहाः आले सऊद प्रशासन ने काबे हज और उमरे को पैसा कमाने का माध्यम बना लिया है औऱ दिखा यह रहे हैं कि वह इस पवित्र स्थल की देखभाल कर रहे हैं।

उन्होने आगे कहाः आले सऊद और तकफ़ीरी इस्लाम के चेहरे को ख़राब कर रहे हैं

उन्होंने कहाः आले सऊद इस्राईल और अमरीका के हाथों की कठपुतली है और यह इंसानियत के लिये बहुत बड़ी आफ़त हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें