दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से किस देश पर सबसे अधिक बम बरसाए गये
रिपोर्टों से पता चला है कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से अब तक यमन दुनिया के एकमात्र ऐसा देश है जिस पर सबसे अधिक बम बरसाए गये हैं।
टीवी शिया अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट्स बताती है कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से यमन ही ऐसा देश है जिसपर सबसे अधिक हवाई हमले किये गए हैं।
दी गार्डियन (the Guardian) में जारी रिपोर्ट के अनुसार यमन पर सऊदी गठबंधन देशों द्वारा जिसे अमरीका और ब्रिटेन से सैन्य सहायता प्राप्त है पिछले सात महीनों में 40 हज़ार से अधिक बम बरसाए गये हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार इन बमबारियों के कारण 8 हज़ार से अधिक यमनी नागरिकों की मौत हुई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जो 40 के दशक में यमन में भीषण अकाल के बाद से आम नागरिकों की मौत की सबसे बड़ी संख्या है।
इस रिपोर्ट में आया है कि सऊदी गठबंधन ने यमन की सख़्त घेराबंदी कर रखी है और अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह अलहदीदा पर ईंधन के जहाज़ों को पहुँचने से रोका जा रहा है जिसके कारण यमन में बिजली की सप्लाई बंद हो चुकी है और अस्पतालों, स्कूलों, होटलों और लाखों शहरियों को इसका नुक़सान झेलना पड़ा है।
सऊदी गठबंधन के वायुयानो ने बहुत से पुलों, सड़कों, सार्वजनिक सुविधा केंन्द्रों, स्कूलो और अस्पतालों को अपना निशाना बनाया है।
इन वायुयानो ने इसी प्रकार बहुत से शादी समारोहों जैसे अलमख़ा और सनबान में होने वाला प्रोग्राम पर हमला किया और बहुत से बेगुनाह लोगों को ख़ून से रंग दिया, इसी प्रकार उन्होने कुछ जेलों जैसे अलबैज़ा और इमरान क्षेत्र में हमले किये और जेल में बंद कैदियों को मौत की नींद सुला दिया।
स्पष्ट रहे कि सऊदियों ने अपने इन हमलों में बहुत से यमनी नागरिकों के घरों और ऐतिहासिक स्थलों को वीरान कर दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें