मिना त्रासदी अब तक 399 ईरानियों की मौत 65 अभी भी लापता
मिना त्रासदी में ईरान के मरने वाले हाजियों की संख्या 399 हो गयी है जबकि 65 ईरानी हाजी अभी भी लापता हैं।
ईरान की हज व ज़ियारत कमेटी के प्रमुख ने मिना त्रासदी में मरने वाले दो और ईरानी हाजियों के शवों की पहचान का एलान करते हुए कि इस त्रासदी में मरने वाले ईरानियों की संख्या 399 हो गयी है।
सईद अवहदी ने इस बात की सूचना दी और कहा कि मक्का और जद्दा के कोल्ड स्टोर में शवों की पहचान का काम जारी है तथा मरने वाले 2 और ईरानी नागरिकों के शव हवाले किए गए इस प्रकार मिना त्रासदी में मरने वाले ईरानी हाजियों की संख्या 399 हो गयी जबकि 65 अभी भी लापता हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को छुट्टी के कारण शवों को स्थानांतरित करने के लिए ज़रूरी समन्वय नहीं बन पाया और हम कोशिश कर रहे हैं कि सोमवार तक 87 और शव ईरान पहुंच जाएं।
ईरान की हज व ज़ियारत कमेटी के प्रमुख ने कहा कि ईरानी हाजियों का आख़िरी गुट भी सोमवार को स्वदेश रवाना होगा।
नई टिप्पणी जोड़ें