अबूबक्र बग़दादी के काफिले पर इराक़ी वायु सेना का भीषण हमला
इराक़ी सेना ने बताया है कि इस देश की वायु सेना ने अबू बक्र बग़दादी की गाड़ियों के क़ाफिले पर अलअंबार प्रांत में बमबारी की है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराकी सेना ने बताया है कि इस हमले में आतंकवादी संगठन आईएस के कई कमांडर मारे गए हैं लेकिन अबूबक्र बग़दादी के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
अबूबक्र बग़दादी का यह क़ाफिला सीरीयाई सीमा से सटे कराबेला शहर की तरफ़ जा रहा था।
इराक़ी चैनल सूमरिया न्यूज़ ने इराक़ी सेना के हवाले से बताया है कि यह हमला सूत्रों से प्राप्त सटीक सूचना और और वायु सेना के माध्यम से अंजाम दिया गया है।
अबूबक्र बग़दादी का यह क़ाफिला सीरीयाई सीमा से सटे कराबेला शहर की तरफ़ जा रहा था जहां पर आईएस के कमांडरों के एक बैठक होने वाली थी, इराक़ी वायु सेना ने आतंकवादियों के बैठक स्थल पर भी बमबारी की है जिसमें बहुत से कमांडर मारे गए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें