फ़िलिस्तीन में तीसरा इंतेफ़ाज़ा आरम्भ, अरब दुनिया में छाया ख़ौफ बुलाई गई अपात बैठक

फ़िलिस्तीन में तीसरे इंतेफ़ाज़ा जनान्दोलन शुरू हो जाने के बाद की परिस्थितियों की समीक्षा के लिए अरब लीग की अपात बैठक आयोजित होने जा रही है। यह बैठक फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अनुरोध पर आयोजित हो रही है।

अरब लीग में फ़िलिस्तीन के प्रतिनिधि ने सोमवार को कहा कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों की स्थिति, फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनियों के बढ़ते हमले और मस्जिदुल अक़सा के अनादर तथा विभिन्न क्षेत्रों में झड़पों के बारे में बातचीत के लिए अरब लीग की बैठक बुलाई गई है।

अरब लीग के महासचिव नबील अलअरबी के सहायक अहमद बिन हिल्ली ने कहा कि मंगलवार को संस्था में अरब देशों के प्रतिनिधियों के स्तर की बैठक होगी।

हालिया दिनों में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के हमले तेज़ हो गए हैं और इन हमलों में बीस से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। फ़िलिस्तीनियों ने भी व्यापक पैमाने पर गतिविधियां शुरू कर दी हैं जिसे तीसरे इंतेफ़ाज़ा आंदोलन का नाम दिया जा रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें