तुर्की तक भी पहुँची आतंकवाद की आग, भीषण धमाके में 86 की मौत

तुर्की की राजधानी अंकारा में ज़बरदस्त धमाके हुए हैं जिसमें 86 लोगों के मरने की सूचना है जब्कि 126 लोग घायल हुए हैं वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह धमाके इतने तेज़ थे कि आसपास की इमारतें तक हिल गई।

कहा जा रहा है कि एक धमाका मुख्य रेलवे स्टेशन के पास भी हुआ है। यह धमाका ऐसे समय में हुआ जब शांति मार्च के लिए सरकार और विपक्ष की बैठक होने वाली थी। यह बैठक तुर्की में संसदीय चुनाव से तीन सप्ताह पहले आयोजित होने वाली थी। तुर्की के सरकारी मीडिया का कहना है कि यह एक आतंकी हमला था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने फ़्रांस प्रेस को बताया कि उन्होंने ज़मीन पर बिखरे हुए शव देखे। शुरू में बीस और तीस लोगों के मारे जाने की ख़बरें आई थीं लेकिन फिर मृतकों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई। अब भी दर्जनों लोग घायल हुए हैं।  ज्ञात रहे कि डेमोक्रेटिक पिपल्ज़ पार्टी ने धमाके के स्थल पर शांति मार्च का आयोजन किया था।

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके इतने तेज़ थे कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं। धमाका शांति मार्च के दौरान हुआ। यह शांति मार्च कुर्दिश विद्रोहियों और सरकार के बीच जारी संघर्ष के विरोध में किया जा रहा था। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। शुरुआती जांच के बाद इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है।

तुर्की ने सीरिया में सरकार और जनता के विरुद्ध गतिविधियां करने वाले आतंकी संगठनों की सुरक्षित आवाजाही का मार्ग समझा जाता है  और इस देश की सरकार ने आतंकियों को हथियार और प्रशिक्षण देने में बड़ी भूमिका निभाई है।

नई टिप्पणी जोड़ें