सऊदी अरब आतंकवादियों को एंटी एयरक्राफ़्ट मीज़ाइल देगा!
सऊदी अरब के एक उच्च अधिकारी ने बताया है कि सऊदी अरब आतंकवादी संगठन फ़्री आर्मी को टैंक बिरोधी अथ्याधुनिक हथियार देने वाला है ताकि यह गुट सीरिया सरकार और उसके मित्र राष्ट्रों रूल ईरान और लेबनान के विरुद्ध लड़ सकें।
अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इस अधिकारी ने बीबीसी को नाम प्रकाशित न किये जाने की शर्त पर इन हथियारों के औचित्य को दिखाते हुए बताया है कि हम इन हधियारों को आईएस, नुस्रा फ्रंट जैसे संगठनों को नहीं देंगे जो आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है बल्कि हम इन हथियारों को क्रांतिकारी गुटों जो फ़त्र आर्मी, फ़्री आर्मी और जिब्हा जुनूबी है को देंगे।
इसीबीच जब्कि अधिकतर पश्चिमी देश आतंकावदियों को हथियारबंद सीरियाई गुटों को एंटी एयरक्राफ्ट मीज़ाइल दिये जाने का विरोध कर रहे हैं, सऊदी अधिकारी ने बताया है कि बहुत संभव है कि यह मीज़ाइल भी हम हथियारबंद गुटों के हवाले कर दें।
नई टिप्पणी जोड़ें