मिना त्रासदी, सऊदी अरब ने ईरान से खेद प्रकट किया
मिना त्रासदी के दो सप्ताह बाद सऊदी अरब के हज मंत्री ने इस त्रासदी में ईरानी हाजियों के मारे जाने पर ईरान की सरकार और जनता से खेद प्रकट किया है।
ईरान की हज समिति की रिपोर्ट के अनुसार मिना की भयंकर दुर्घटना को दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद अब जा कर सऊदी अरब के हज मंत्री बंदर बिन मुहम्मद हज्जार ने ईरान की हज समिति के प्रमुख सईद अवहदी के नाम एक संदेश में इस्लामी जगत विशेष कर ईरान से इस त्रासदी पर सांत्वना जताई है। उन्होंने अपने इस संदेश में मिना त्रासदी में मरने वालों के लिए ईश्वर की ओर से क्षमा, उनके परिजनों के लिए धैर्य व संयम और घायलों के लिए स्वास्थ्य की कामना की है। सऊदी अरब के हज मंत्री ने इसी तरह कहा है कि मिना त्रासदी में मरने वाले ईरानी हाजियों के शव तेहरान पहुंचाने की ईरान की मांग पूरी करने के लिए उनके नाम और पास्पोर्ट का ब्योरा हज मंत्रालय को दिया जाए ताकि उचित और आवश्यक क़दम उठाए जा सकें।
ज्ञात रहे कि ईदुल अज़हा के दिन मिना में हज के संस्कार के दौरान सऊदी अधिकारियों के कुप्रबंधन के चलते भगदड़ मच गई थी जिसमें ईरान के 465 हाजियों समेत हज़ारों हाजी मारे गए थे।
नई टिप्पणी जोड़ें