अमरीका ने is को समाप्त करने के लिये 10 साल और रूस ने चार महीने का समय मांगा
अमरीकियों ने is या दाइश से संघर्ष के लिए दस वर्षों का कार्यक्रम बनाया था जबकि रूस ने कहा है कि वह चार महीने के भीतर ही सीरिया से आतंकवादियों का सफ़ाया कर देगा।
अमरीका के नेतृत्व में इराक़ और सीरिया में आतंकवाद के विरुद्ध बने तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय गठनबंधन को एक वर्ष से अधिक का समय हो रहा है किन्तु इस गठबंधन के परिणाम सामने नहीं आये हैं। अमरीका के नेतृत्व में बने गठबंधन के हमलों से is के विस्तार पर कोई रोक नहीं लग सकी। यह ऐसी स्थिति में है कि रूसी युद्धक विमानों ने कुछ ही घंटों के भीतर सीरिया में is को तबाही की कगार पर पहुंचा दिया।
सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों पर रूसी युद्धक विमानों के हमलों के बाद आतंकी संगठनों नुस्रा फ़्रंट, जैशुल फ़त्ह और अहरारुश्शाम ने जिन्हें तुर्की, पश्चिमी और अरब देशों का समर्थन प्राप्त है, इदलिब व उसके आस पास के क्षेत्रों से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और वे तुर्क सीमा की ओर फ़रार करने लगे, जबकि रक़्क़ह और दैरिज़्ज़ूर में आतंकी संगठन धीरे धीरे इराक़ की ओर फ़रार कर रहे हैं और यह सीरिया पर रूस के व्यापक हमलों के व्यापक परिणाम हैं।
सैन्य टीकाकारों का कहना है कि अब सीरिया में आतंकवादियों और सीरियाई सेना के मध्य युद्ध का नया चरण आरंभ हो गया है और इस बार आतंकियों को भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा।
इसी प्रकार तुर्की-इराक़ पर आतंकियों की सप्लाई लाइन भी काट दी गयी है जिससे आतंकियों को हथियारों की सप्लाई और अन्य आवश्यकता के सामान नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे इस आतंकी संगठन को भारी नुक़सान पहुंच रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें