एक इस्राईली ने कार रोककर फ़िलिस्तीनी बच्चे को मारी गोली
अतिग्रहित पश्चिमी तट के पश्चिमोत्तरी भाग में बसाए गए एक ज़ायोनी ने एक 6 साल के फ़िलिस्तीनी बच्चे को गोली मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इस फ़िलिस्तीनी बच्चे की पहचान यूसुफ़ बयान अत-तबीब बतायी गयी है। यह बच्चा शनिवार को पश्चिमी तट के क़िलक़ीलिया से दस किलोमीटर उत्तर में स्थित इज़बेत अत-तबीब गांव में सड़क के किनारे खड़ा था कि बसाए गए एक ज़ायोनी ने अपनी कार रोकी और उसके पेट में गोली मार कर चला गया।
यूसुफ़ बयान अत-तबीब को अस्पताल में एलाज के लिए दाख़िल किया गया।
इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने, कि जिनके नाम का रिपोर्ट में उल्लेख नहीं है, कहा है कि इस हमले की जांच शुरु हो गयी है ताकि यह स्पष्ट हो सके यह हमला किन हालात में हुआ है।
हालिया वर्षों में बसाए गए ज़ायोनियों ने पश्चिमी तट और पूर्वी अलक़ुद्स में फ़िलिस्तीनियों और उनकी संपत्ति पर बहुत हमले किए हैं।
ज्ञात रहे 5 लाख से ज़्यादा ज़ायोनी, 120 अवैध कॉलोनियों में रहते हैं कि इन कॉलोनियों का निर्माण इस्राईल ने फ़िलिस्तीनियों की उस भूमि पर किया है जिस पर उसने 1967 में क़ब्ज़ा किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें