मिना त्रास्दी, तस्वीरी रिपोर्ट

अरबईन के अवसर पर पैदल यात्रा जिसको दुनिया की सबसे बड़ी पैदल यात्रा कहा जाता है, उसमें इमाम हुसैन (अ) के श्रद्धालुओं की संख्या दो करोड़ से अधिक है लेकिन वहां कभी भी किसी भी श्रद्धालु के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है लेकिन इस साल हज में सऊदी अरब में हाजियों की संख्या जो कि बीस लाख तक भी नहीं पहुँची थी उसमें सऊदीयों की अव्यवस्था नें हज़ारों हाजियों को उनके ही ख़ून में रंग दिया।

 
 

नई टिप्पणी जोड़ें