रमज़ान के महीने में भी जारी हैं यमन पर हमले, आख़िर क्या चाहता है सऊदी अरब
सऊदी अरब ने रमज़ान के पवित्र महीने में भी यमन पर अपना अतिक्रमण जारी रखते हुए इस देश के उत्तरी प्रांतों पर बीस से अधिक बार बमबारी की जिसमें तीन बच्चों व तीन महिलाओं सहित अनेक आम नागरिक मारे गए।
यमन की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सोमवार की रात सअदा प्रांत के हैदान क्षेत्र पर बमबारी की जिसमें दो महिलाओं और एक बच्ची के मारे जाने की सूचना है। इसी प्रांत के आले सलबा क्षेत्र पर सऊदी अरब के हमले में एक महिला और दो बच्चे हताहत हो गए जबकि तीन अन्य नागरिक घायल हो गए।
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने उत्तरी यमन के हज्जा प्रांत के मीदी क्षेत्र में एक गाड़ी को निशाना बनाया जिसमें दो व्यक्ति हताहत और दो घायल हो गए। हज्जा के हरज़ व अबस क्षेत्रों पर भी सऊदी विमानों ने कई बार बमबारी की। दक्षिणी यमन के शबवा प्रांत में भी सऊदी अरब के युद्धक विमानों के हमले में एक व्यक्ति हताहत और दो अन्य घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब की वहाबी सरकार ने यमन के आम नागरिकों पर पिछले एक महीने से अधिक समय से हमले जारी कर रखे हैं और वहां हर प्रकार की राजनीतिक बातचीत में रुकावट डाल रही है, इन हमलों में अब तक हज़ारों लोगों की मौत और हज़ारों घायल हो चुके हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें