ज़ायोनियों ने चर्च में लगाई आग
ज़ायोनियों ने फ़िलिस्तीन में एक गिरजाघर को आग लगा दी।
ज़ायोनियों के एक गुट ने गुरूवार को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तरी क्षेत्र में एक गिरजाघर को आग लगा दी। आग लगाने के बाद इस ज़ायोनी गुट ने चर्च की दीवार पर आपत्तिजनक नारे भी लिखे।
स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि अलखुब्ज़ वस्समक नामक यह गिरजाघर क्षेत्र का अति प्राचीन चर्च है जो ज़ायोनियों द्वारा लगाई जाने वाली आग में पूरी तरह से जल गया। ज़ायोनियों ने इस गिरजाघर की दीवार पर आपत्तजनक नारे लिखे जिनमे इसाई धर्म का अपमान किया गया है।
यह चर्च अलजलील पहाड़ी क्षेत्र में तबरीया नामक शहर में स्थित है।
ज्ञात रहे कि ज़ायोनियों ने अप्रैल में भी इस गिरजाघर पर आक्रमण करके इसके एक भाग को क्षतिग्रस्त कर दिया था
नई टिप्पणी जोड़ें