बहरैन के शिया आलिम अली सलमान को 4 साल की सज़ा

बहरैन के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख अली सलमान को 4 वर्ष की सज़ा सुनाई गई है। बहरैन के न्यायालय ने देश की व्यवस्था को बदलने, देश में अशांति उत्पन्न करने और विभिन्न सरकारों के साथ सहयोग का आरोप लगाते हुए शेख अली सलमान को चार वर्षों के कारावास की सज़ा सुनाई है।

बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी के महासचिव शेख अली सलमान पर विभिन्न आरोप लगाकर दिसंबर 2014 को गिरफ़्तार कर लिया गया था। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खण्डन करते हुए बहरैन में सुधार की मांग की है। बहरैन वासियों ने वरिष्ठ धर्मगुरू शेख सलमान की स्वतंत्रता के उद्देश्य से कई बार इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किये हैं।

ज्ञात रहे कि बहरैन में फ़रवरी 2011 से जनान्दोलन जारी है। प्रदर्शनकारी, देश में लोकतंत्र की स्थापना और आले ख़लीफ़ा शासन की समाप्ति की मांग कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी हताहत और घायल हुए हैं जबकि सैकड़ों प्रदर्शनकारी इस समय सलाख़ों के पीछे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें