सऊदी अरब में इस्राईली दूतावास खोले जाने के प्रयास तेज़!!
सऊदी अरब के अत्यन्त प्रभावशाली और प्रसिद्ध पत्रकार ने कहा है कि वे रियाज़ में ईरान के दूतावास के स्थान पर इस्राईल का दूतावास खोले जाने का स्वागत करते हैं।
सऊदी अरब के प्रसिद्ध पत्रकार देहाम अलअन्ज़ी ने अपने ट्विटर एकांउट पर लिखा है कि मैं तेल अवीव में सऊदी अरब का दूतावास खोले जाने के काम में सहयोग पर तैयार हूं और मुझे जनरल अनवर इश्क़ी को इस्राईल में सऊदी अरब का पहला राजदूत बनाए जाने पर खुशी होगी जिसके बाद मैं स्वयं राजदूत बनना पसन्द करूंगा। उन्होंने अपने एक ट्विट में कहा है कि मैं सऊदी अरब में ईरान के दूतावास को हटा कर उस जगह पर इस्राईल का दूतावास खोले जाने का स्वागत करता हूं जिसके बाद दोनों मिल कर ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को तबाह करेंगे। देहाम अलअन्ज़ी सऊदी अरब के सबसे प्रसिद्ध पत्रकार हैं।
इसी मध्य इस्राईल के मआरियो समाचारपत्र की वेबसाइट ने लिखा है कि सऊदी अरब, इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के प्रयास में है। यह बात सोशल मीडिया पर ‘ईरान, सऊदी अरब व इस्राईल का संयुक्त शत्रु’ शीर्षक के अंतर्गत सामने आई है। वेबसाइट ने लिखा है कि सऊदी अरब और इस्राईल की सरकारों के बीच कूटनैतिक संबंधों की बहाली के प्रयास ऐसी स्थिति में हो रहे हैं कि जब इससे पहले ही रियाज़ में इस्राईल का दूतावास खोले जाने के बारे में बातें सुनी गई थीं।
नई टिप्पणी जोड़ें