जब तुर्क सेना के सामने खुलेआम घूमते रहे आतंकी
ISIS के कुछ आतंकवादियों ने सीरिया के विस्थापितों को तुर्की की सीमा पार करने से रोक दिया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इस घटना से संबंधित चित्रों से पता चलता है कि आतंकवादी संगठन ISIS के कुछ आतंकी खुलेआम तुर्की सेना के सामने घूमते रहे और आतंक का खेल खेलते रहे लेकिन तुर्की सेने के उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की और उन आतंकवादियों ने सीरिया के पीड़ित विस्थापितों को तुर्की में प्रवेश करने से रोक दिया।
फ्रेंच न्यूज़ ऐजेंसी ने इन तस्वीरों को प्रकाशित करके कहा है कि कुछ दिनों से तुर्की ने सीरियाई विस्थापितों के इस देश में घुसने से रोकने के लिये कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।
तुर्की का एक तरफ़ सीरियाई विस्थापितों को देश में आने से रोकना और दूसरी तरफ़ तुर्क सेना के सामने आतंकवादियों का खुलेआम घूमना यह दिखाता है कि तुर्क सरकार और आतंकवादियों के बीच क्या सांठगांठ चल रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें