सऊदी आक्रमण, दुल्हन की मौत शादी के घर में पसरा मातम

यमन पर सऊदी अरब की अंधाधुंध बम्बारी में एक विवाह समारोह को निशाना बनाया गया है जिसमें दूल्हन सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सअदा प्रांत के राज़ेह ज़िले के जबले हराम क्षेत्र में यह हमला किया है जहां विवाह समारोह चल रहा था।

अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सअदा में ही दम्माज नामक इलाक़े पर भी सऊदी अरब की बम्बारी में आठ लोग मारे गए जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

राजधानी सनआ में भी कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है।

सऊदी अरब के यह हमले एसी स्थिति में जारी हैं कि जब यमनी पक्षों के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी में वार्ता शुरू होने वाली है।

यमन में अनेक गलियारों का कहना है कि सऊदी अरब यमनी पक्षों की वार्ता को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें