लंदनः स्कूली बच्चों के रोज़ा रखने पर पाबंदी

लंदन के एक स्कूल ने मुस्लिम छात्रों पर रोज़ा रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी लंदन के बरकले प्राथमिक स्कूल ने 10 जून को छात्रों के माता पिता के नाम भेजे गए एक पत्र के माध्यम से इस संबंध में सूचित कर दिया है।

स्कूल द्वारा छात्रों के माता पिता को भेजे गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि इस्लामिक क़ानून के अनुसार बच्चों के लिए रमज़ान में रोज़ा (उपवास) अनिवार्य नहीं और पत्र में यह भी कहा गया है कि रोज़ा रखने से बच्चों की तबीयत ख़राब होने का डर है जिसके कारण छात्र की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं।

दूसरी ओर ब्रिटेन में मुसलमानों के एक संगठन ने स्कूल के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि स्कूल को इस तरह के मामलों में हस्तक्षेप करने की ज़रूरत नहीं है जबकि इस बारे में पहले से मौजूद क़ानून ही पर्याप्त हैं।

संगठन के प्रवक्ता ने मेल ऑनलाइन को बताया कि इस्लाम में उपवास न रखने और इसे तोड़ने के कानून मौजूद हैं और वही काफी है, प्रवक्ता के अनुसार यह फैसला स्वयं माता पिता को लेना चाहिए की उनके बच्चे रोज़ा रखे या नहीं। संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि स्कूलों को इस संबंध में माता पिता के साथ सहयोग करना चाहिए और इस तरह के मुद्दों पर छात्रों के माता पिता के साथ चर्चा करनी चाहिए।

स्कूल ट्रस्ट के सीईओ जस्टिन जेम्स ने आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि जो माता पिता अपने बच्चों को रोज़ा रखवाने के इच्छुक हैं उन्हें स्कूल से संपर्क करना चाहिए ताकि उनके लिए अलग से प्रबंध किए जा सके।

स्कूल ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जब तक रोज़ा रखने वाले छात्र के माता पिता स्कूल के प्रिंसिपल से नहीं मिलेंगे यही माना जाएगा कि बच्चे का रोज़ा नहीं है।

नई टिप्पणी जोड़ें