सामने आया तुर्की और आतंकवादियों का गठजोड़
सीरिया और इराक़ में तकफ़ीरी आतंकवादियों को तुर्की की ओर से समर्थन का एक और सुबूत सामने आया है। एक तुर्क अख़बार का कहना है कि सीरिया के तल्लुल अब्यज़ नामक क़स्बे की बिजली की आपूर्ति तुर्की कर रहा है जिस पर इस वक़्त तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल का क़ब्ज़ा है।
तल्लुल अब्यज़ के आतंकवादियों को तुर्की के सीमावर्ती इलाक़े में खुले आम घूमने की इजाज़त भी है। इस्तंबूल स्थित अख़बार दैनिक बीरगन की शुक्रवार की उस रिपोर्ट का तुर्की के अख़बार दैनिक ज़मान ने हवाला दिया जिसका शीर्षक था दक्षिण-पूर्वी प्रांत सन्लीउर्फ़ा प्रांत के आक़ाख़ैल इलाक़े की सड़कों पर आईएसआईएल के आतंकवादियों का घूमना फिरना कोई राज़ की बात नहीं रह गयी है।
ज्ञात रहे सीरिया में निरंतर पहुंचने वाले आतंकवादी, आक़ाख़ैल इलाक़े से गुज़रते हैं। दैनिक ज़मान के अनुसार, दुश्मन दूर नहीं है। स्थानीय लोग पछता रहे हैं। यह आक़ाख़ैल की स्थिति है। वे आईएसआईएल के बारे में बात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आक़ाख़ैल में आतंकवादी रंगरूट की भर्ती होटलों में करते हैं और इस क़स्बे से उन्हें तल्लुल अब्यज़ भेजते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के रक़्क़ा प्रांत में स्थित तल्लुल अब्यज़ क़स्बे की बिजली की आपूर्ति तुर्की करता है।
ज्ञात रहे अभी हाल में तुर्की के एक अन्य अख़बार जुम्हूरियत ने दो ड्राइवरों की वीडियो अपनी वेबसाइट पर जारी की थी जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया किया था कि तुर्क इंटेलीजेन्स के संरक्षण में उन्होंने तुर्की से सीरिया आतंकवादियों को पहुंचाया था।
नई टिप्पणी जोड़ें