मोदी के प्रस्तावित इस्राईल दौरे पर मुसलमानों में रोष

भारत के प्रधानमंत्री की प्रस्तावित इस्राईल यात्रा पर इस देश के मुसलमानों ने रोष प्रकट किया है।

भारत की अनेक प्रख्यात हस्तियों, नेताओं, राजनितिज्ञों, विद्वानों और धर्मगुरुओं आदि ने राजधानी नई दिल्ली में एक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के ज़ायोनी शासन के प्रस्तावित दौरे का विरोध किया है। बैठक में भाग लेने वालों का कहना था कि ज़ायोनी शासन के हाथ निर्दोष फ़िलिस्तीनियों के ख़ून से सने हुए हैं अतः मोदी को इस यात्रा पर नहीं जाना चाहिए। मुस्लिम नेताओं का कहना था कि नरेंद्र मोदी के इस्राईल के दौरे से भारतीय मुसलमान आहत होंगे। नरेंद्र मोदी, अतिग्रहित फ़िलिस्तीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। यद्यपि वे इससे पहले भी इस्राईल की यात्रा कर चुके हैं किंतु उस समय वे गुजरात के मुख्य मंत्री थे।

दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत ने सचेत किया है कि यदि प्रधानमंत्री की इस्राईल की यात्रा को स्थगित नहीं किया गया तो सरकार को मुसलमानों के बढ़ते हुए विरोध का सामना करना पड़ेगा। इस संगठन के प्रमुख डॉक्टर ज़फ़रुल इस्लाम ने कहा कि भारत के मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित इस्राईल यात्रा से चिंतित हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें