ईरान ने दी सऊदी अरब को कड़ी चेतावनी
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सऊदी अरब को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यमन की राजधानी सनआ में ईरान के दूतावास के निकट और भी सऊदी विमानों के हमले हुए तो रियाज़ सरकार को गंभीर नतीजा भुगतना होगा।
मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखकर ईरान ने कहा है कि अब तक दो बार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने ईरानी दूतावास के क़रीब के क्षेत्रों पर हमले किए हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत ग़ुलाम अली ख़ुसरो ने कहा कि हम चेतावनी देते हैं कि यदि हमारे दूतावास के निकट फिर कोई हमला हुआ तो इसके भयानक परिणाम निकलेंगे।
ज्ञात रहे कि गत 20 अप्रैल को और उसके बाद 25 मई को ईरान के दूतावास के निकट बम्बारी हुई जिससे दूतावास के कंपाउंड को नुक़सान पहुंचा था।
ईरान के राजदूत ने सुरक्षा परिषद से मांग की है कि वह यमन के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के के हमलों के मामले में तत्काल कार्यवाही करे।
नई टिप्पणी जोड़ें