यमन पर सऊदी अरब का विफल ज़मीनी आक्रमण
यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के जियालों ने इस देश पर सऊदी अरब की ज़मीनी अतिक्रमण की कोशिश नाकाम बना दी।
अलआलम के अनुसार, यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन और जनसमितियों के सदस्यों ने तेवाल सीमावर्ती पास के सामने हरज़ इलाक़े पर सऊदी सेना के ज़मीनी हमले को नाकाम बनाया। सऊदी अरब की यमन पर ज़मीनी हमले की कोशिश यह दर्शाती है कि यमन पर उसके हवाई अतिक्रमण के मुक़ाबले में यमनियों का प्रतिरोध प्रभावी रहा है।
इस बीच सऊदी अरब के अपाचे हेलीकाप्टरों ने पिछली रात हज्जा प्रांत के मीदी और अलमलाहीज़ इलाक़ों पर बमबारी की।
दूसरी ओर समाचार एजेंसी अनातोली ने सऊदी अरब और यमन के सीमावर्ती इलाक़ों की स्थिति को संवेदनशील बताया और बल दिया कि हौसियों ने सीमावर्ती इलाक़ों पर अपने बल तैनात किए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें