लाइव टेलीकास्ट में टीवी पर शियों को काफिर बताया

मिस्र में शिया विरोधी संगठन के संस्थापक वहाबी के द्वारा लाइव टेलीकास्ट में शियों को काफिर कहने पर एंकर और उसके बीच झगड़ा हो गया।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार शिया विरोधी अनुसंधान केन्द्र के सचिव मोहम्मद साबिर द्वारा सूफ़ी एकता मंच के सचिव के साथ टेलीफोनिक बहस में शियों को काफिर कहा गया।

मोहम्मद साबिर जो कि टेलेवीज़ चैनल अमजद की प्रबंधन कमेटी का रईस भी है ने सोमवार की रात को अलआसेमा चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा शिया काफ़िर हैं क्योंकि उनके कार्य इस्लामी शिक्षा से मेल नहीं खाते हैं।

सूफी एकता मंच के सचिव अलनासिर ने इसपर प्रतिक्रिया दिखाते हुए कहाः मैं ऐसे लोगों का उत्तर नहीं दूँगा क्योंकि यह वहाबी लोग केवल फ़साद फैलाना चाहते हैं।

स्पष्ट रहे कि साबिर और उसके जैसी सोंच रखने वालों ने सऊदी अरब की आर्थिक सहायता से पिछले महीने मिस्र में एक शिया विरोधी अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की है।

नई टिप्पणी जोड़ें