शिया वक्फ़ बोर्ड भ्रष्टाचार में सपा सरकार की संलिप्ता के विरुद्ध शिया उतरे सड़कों पर

भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में शिया मुसलमानों ने समाजवादी सरकार के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया है।

वरिष्ठ शिया धर्मगुरु व लखनऊ के इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में होने वाले इस प्रदर्शन में समाजवादी सरकार की तानाशाही की निंदा की गई। शुक्रवार को नमाज़े जुमा के बाद लखनऊ की आसफ़ी मस्जिद में नमाजियों ने समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आज़म ख़ान और वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने समाजवादी सरकार का पुतला भी जलाया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि राज्य सरकार, एकता की ताक़त से डरती है इस लिए जब से यह सरकार आई है प्रदेश में 200 से अधिक दंगे कराए गए। सरकार कभी हिन्दू-मुस्लिम दंगे करवाती है और कभी शिया-सुन्नी फ़साद कराती है ताकि एकता न हो सके। उन्होंने कहा कि वक्फ़ बोर्ड अब डाकुओं का अड्डा बन चुका है और जब तक इन डाकुओं को हटाया नहीं जाएगा विरोध जारी रहेगा। मौलाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी वोटों के लिए कुछ भी कर सकती है।

इस बीच लखनऊ के छोटे इमाम बाड़े में मुस्लिम महिला जागरूक मंच की महिलाओं ने वक्फ़ बोर्ड के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल कर रखी है। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि प्रशासन ने अगर इन महिलाओं को इनकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल से उठाने की कोशिश की तो पूरे शहर में मातमी विरोध होंगे, फिर भी न माने तो बड़ा इमामबाड़ा और छोटे इमाम बाड़े में ताले डाल दिए जाएंगे और उसके बाद हज़रत गंज से पूरी क़ौम गिरफ्तारी देगी।

नई टिप्पणी जोड़ें