सऊदी अरब, दम्माम में शिया मस्जिद पर हमला, ISIS ने ली जिम्मेदारी
सऊदी अरब में एक अन्य शिया मस्जिद के सामने धमाका हुआ है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के पूर्वी नगर दम्माम की इमाम हुसैन मस्जिद में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ जिसमें हमलावर सहित चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हैं। रोएटर्ज़ के अनुसार शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ यह आतंकी हमला उस समय हुआ जब आत्मघाती हमलावर ने शियों की मस्जिद में घुसने की कोशिश की किंतु सुरक्षा बलों ने उसे दरवाज़े पर ही गोली मार दी। आत्मघाती आक्रमणकर्ता बुर्क़ा पहने हुए था और वह अपने आपको विस्फोटित करने में सफल रहा। अभी इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिल सकी है।
यह पहली बार नहीं है जब तकफ़ीरी आतंकियों ने सऊदी अरब के अत्याचार ग्रस्त शियों को अपने हमलों का निशाना बनाया हो। पिछले शुक्रवार को क़तीफ़ की एक शिया मस्जिद में हुए एक आत्मघाती आतंकी हमले में नमाज़े जुमा पढ़ रहे 21 शिया शहीद और 100 से अधिक घायल हो गए थे। इसी प्रकार पिछले साल नवीं मुहर्रम की रात को तीन अज्ञात लोगों ने अपनी गाड़ी से उतर कर अलहसा नगर में इमाम हुसैन का शोक मना रहे शियों पर अंधाधुंद फ़ायरिंग करके आठ लोगों को शहीद और 30 अन्य को घायल कर दिया था जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
ISIS ने दम्माम में आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है।
आतंकवादी गुट ISIS फ़ेसबुक पर अपने पेज पर एक बयान जारी करके कहा है कि उसके एक सदस्य अबू जुंदाल जज़रावी ने सऊदी अरब के शरक़िया प्रांत के दम्माम नगर में स्वयं को शियों की इमाम हुसैन मस्जिद के सामने ख़ुदा को उड़ा दिया। ISIS ने इस बयान में शिया मुसलमानों के संबंध में अभद्र शब्दों का प्रयोग करके इस्लामी मतों के बीच फूट डालने का भी प्रयास किया है।
इस आतंकी हमले में चार लोग हताहत और दस अन्य घायल हो गए। विस्फोट उस समय हुआ जब ISIS का आतंकी महिलाओं के वस्त्र में और बुर्क़ा पहन कर महिलाओं के द्वार से मस्जिद में प्रवेश करना चाहता था किंतु स्थानीय शिया मुसलमानों द्वारा बनाई गई जन समिति के लोगों ने उसे पहचान कर रोकने का प्रयास किया।
पिछले शुक्रवार को सऊदी अरब के क़तीफ़ क्षेत्र की एक शिया मस्जिद में हुए एक आत्मघाती आतंकी हमले के बाद जिसमें 21 शिया शहीद और 100 से अधिक घायल हो गए थे, क्षेत्र के लोगों ने जन समितियां बना कर तकफ़ीरी आतंकियों से मुक़ाबले के लिए क़दम उठाया है।
दूसरी तरफ़ ईरान ने सउदी अरब के दम्माम शहर में शियों की एक मस्जिद में नमाज़ियों पर आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने शुक्रवार की शाम सउदी अरब के पूर्वी प्रांत में लगातार दूसरे हफ़्ते नमाज़ियों पर आतंकवादी हमले का उल्लेख करते हुए बल दिया कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने तथा उन लोगों से निपटने के लिए गंभीर रूप से कोशिश की जाए जो धार्मिक मतभेद को हवा देना तथा क्षेत्र की सुरक्षा व स्थिरता को ख़राब करना चाहते हैं।
ज्ञात रहे शुक्रवार को सउदी अरब के दम्माम शहर की इमाम हुसैन मस्जिद में आतंकवादी धमाके में 4 व्यक्ति शहीद और 10 अन्य घायल हुए। सउदी मीडिया ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि एक आत्मघाती ने, जो महिलाओं के कपड़े में था, इमाम हुसैन मस्जिद की पार्किंग में उस वक़्त अपनी कार धमाके से उड़ा दी जब सुरक्षा गार्डों ने उसकी कार रोक दी।
पिछले शुक्रवार को क़तीफ़ प्रांत के क़ुदैह गांव में इमाम अली मस्जिद पर हुए एक आत्मघाती हमले में 20 से ज़्यादा नमाज़ी शहीद और दसियों अन्य घायल हुए थे।
नई टिप्पणी जोड़ें