शहीद नमाज़ियों के जनाज़े में शरीक हुए हज़ारों शिया + तस्वीरें
क़तीफ़ की इमाम अली मस्जिद में आत्मघाती हमले में शहीद होने वाले 21 नमाज़ियों को सऊदी अरब के हज़ारों शियों ने श्रद्धांजलि दी और उनके जनाज़े में शिरकत की।
टीवी शिया क़तीफ़ की इमाम अली मस्जिद में आत्मघाती हमले में शहीद होने वाले 21 नमाज़ियों के जनाज़े में सऊदी अरब के हज़ारों शियों ने शिरकत की।
दूसरी तरफ़ सऊदी अरब की पुलिस ले शिया क्षेत्र अलहसका का घेराव करके इस क्षेत्र के लोगों को जनाज़े में शरीक होने से रोक दिया।
सऊदी सरकार ने इस कार्यक्रम की तस्वीरों और फ़िल्मों को जारी होने से रोकने के लिये कतीफ़ के इन्टरनेट को काट दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें