आयतुल्लाह सीस्तानी ने क़तीफ़ मस्जिद के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आयतुल्लाह सीस्तानी ने सऊदी अरब के क़तीफ़ क्षेत्र में हुई आतंकी घटना में शहीद होने वालों के परिजनों और इस नगर के लोगों से संवेदना जताई है।

इराक़ के वरिष्ठ शीया धर्मगुरु आयतुल्लाह सैयद अली सीस्तानी ने सऊदी अरब के क़तीफ़ शहर में शुक्रवार को इमाम अली मस्जिद में आतंकवादी हमले में दसियों शिया मुसलमानों की शहादत की घटना पर शोक जताया और शहीदों के परिजनों तथा इस क्षेत्र के लोगों को सांत्वना दी।

आयतुल्लाह सीस्तानी के शोक संदेश में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया है, “हम इस दर्दनाक घटना पर आपको सांत्वना देते हैं और परिजनों के लिए ईश्वर से धैर्य की कामना करते हैं। जिनके साथ नमाज़ की हालत में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस पर घटना घटी, ईश्वर उन सभी प्रिय जनों की आत्मा को स्वर्ग में उच्च स्थान दे।”

नई टिप्पणी जोड़ें