सऊदी अरब, मस्जिद पर हमले में लिप्त एक और आतंकी की पहचान हुई
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि अल-क़तीफ़ इलाक़े में शिया मुसलमानों की मस्जिद में आत्मघाती हमला करने वाले एक अन्य सऊदी आतंकवादी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।
सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर तुर्की ने देश में एक आतंकवादी इसाम सुलेमान दाऊद को आज़ाद किए जाने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि दाऊद ने शिया बहुल इलाक़े में इमाम अली मस्जिद पर आत्मघाती हमलावर सालेह अब्दुर्रहमान अल-क़शमी को शरण दी थी।
तुर्की का कहना है कि अल-क़शमी की पहचान होने के तुरंत बाद, सुलेमान दाऊद समेत 25 आतंकवादियों के एक गुट को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
20 वर्षीय इसाम सुलेमान दाऊद को लेबनान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। उसके बाद सऊदी अरब वापस लौटने पर उसे गिरफ़्तार करके आज़ाद कर दिया गया।
याद रहे कि इमाम अली मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले की तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी। इस हमले में 21 नमाज़ी शहीद और 100 से भी अधिक घायल हो गए थे।
नई टिप्पणी जोड़ें