हालैंड ने हिजाब पर आंशिक पाबंदी लगाई

हालैंड के मंत्रीमंडल ने स्कूलों, अस्पतालों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नक़ाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने को मंज़ूरी दे दी है।

अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर नक़ाब पहनने पर प्रतिबंध नहीं होगा। इस क़ानून का उल्लंघन करने वाली महिला को 290 पाऊंड का जुर्माना अदा करना होगा। ज्ञात रहे कि हालैंड में बुर्क़ा पहनने वाली महिलाओं की संख्या केवल कुछ सौ है और उनमें से अधिकतर कभी कभार ही बुर्क़ा पहनती हैं।

याद रहे कि हालैंड की पिछली सरकार की ओर से पेश किए गये ऐसे ही विधेयक में आम सड़कों पर बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया था। इस्लाम विरोधी एक संगठन ने इस बिल का समर्थन किया था किन्तु इसे बाद में वापस ले लिया गया था।

सूचना के अनुसार इस नये क़ानून को विधि विशेषज्ञों के एक पैनल के पास भेजा जाएगा। इस पैनल ने वर्ष 2002 में नक़ाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के प्रयासों की कड़ी आलोचना की थी और इसे संविधान में दी गयी धार्मिक स्वतंत्रता के विरुद्ध बताया था।

नई टिप्पणी जोड़ें