सऊदी अरब शिया मस्जिद पर हमले से संबंधित तमाम खबरें पढ़ें एक साथ + तस्वीरें

सऊदी अरब की एक मस्जिद में एक धमाका हुआ है जिसमें 6 नमाज़ी शहीद और 50 अन्य घायल हो गये।

समाचारों के अनुसार यह धमाका सऊदी अरब के पूर्वी क्षेत्र अलक़तीफ़ में शुक्रवार को हुआ।

समाचारों के अनुसार अलक़तीफ़ के अलक़ुदैह क्षेत्र में स्थित एक शीआ मस्जिद में यह धमाका, आत्मघाती था।

अन्नशरा के अनुसार यह धमाका शुक्रवार को क़तीफ की इमाम अली मस्जिद में हुआ।

सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने धमाके की पुष्टि की है।

अलअरबिया के अनुसार सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने कहा है कि क़तीफ़ के अलक़ुदैह की एक मस्जिद में धमाका हुआ है जिसका ब्योरा बाद में दिया जाएगा।

अलअरबिया के अनुसार यह आतंकवादी आक्रमण था जिसे आत्मघाती हमलवार ने अंजाम दिया।

अलकुदैह क़तीफ के उत्तरी भाग में स्थित है और इसे मोतियों और मछली का महत्वपूर्ण बाज़ार कहा जाता है।

अलक़तीफ में अधिकांश शीआ मुसलमान रहते हैं।

ईरान ने आलोचना की

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सऊदी अरब के क़तीफ के अलक़ुदैह क्षेत्र में एक मस्जिद पर आत्मघाती आक्रमण की कड़ी आलोचना की है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़ख़म ने सऊदी अरब में एक शिया मस्जिद पर आक्रमण और उसमें कई नमाज़ियों के शहीद और घायल होने की घटना की कड़ी आलोचना की है।

विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने शुक्रवार की शाम अपने एक बयान में इस आतंकवादी घटना के ज़िम्मेदारों को कड़ी सज़ा दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि आतंकवादी और चरमपंथी गुटों से मुक़ाबला, विदेशियों के हस्तक्षेप पर अंकुश और क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निवारण एसी कार्यवाहियां हैं जिन्हें प्राथमिकता देना चाहिए।

लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन ने भी एक बयान जारी करके इस हमले की कड़ी निंदा की है।

सऊदी अरब की एक मस्जिद में जुमा की नमाज़ के दौरान एक धमाका हुआ है जिसमें 20 नमाज़ी शहीद और 100 अन्य घायल हो गये।

यह धमाका सऊदी अरब के पूर्वी क्षेत्र अलक़तीफ़ में शुक्रवार को हुआ और इस शीआ मस्जिद में होने वाला यह धमाका, आत्मघाती था।

आतंकवादी संगठन आईएसआईएल ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।


हमले की निंदा जारी

सऊदी अरब में एक शिया मस्जिद पर हुए हमले की निंदा का क्रम जारी है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने अलक़तीफ़ के क़ुदैह क्षेत्र में इमाम अली मस्जिद पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने एक बयान जारी करके इस हमले की कड़ी आलोचना की है और मस्जिद जैसे पवित्र स्थलों पर हमले को घृणित कार्य एवं धार्मिक मतभेद फैलाने की कोशिश बताया है।

ब्रिटेन ने भी सऊदी अरब में हुए इस पाश्विक हमले की भर्त्सना की है। ब्रिटेन के उप विदेश मंत्री टोबियस एलवुड ने एक बयान जारी करके शुक्रवार को शिया नमाज़ियों पर हुए इस हमले की निंदा करते हुए इसे पाश्विक कृत्य बताया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की है। मंत्रालय की शुक्रवार की रात एक बयान जारी करके क़तीफ़ प्रांत के क़ुदैह क्षेत्र में हुए इस आतंकी विस्फोट की निंदा करते हुए इसमें शहीद होने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। बयान में कहा है कि आतंकवाद अपने हर रूप में निंदनीय है।

लेबनान के प्रधानमंत्री ने भी पूर्वी सऊदी अरब की एक मस्जिद में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है। तम्माम सलाम ने शुक्रवार की रात एक बयान जारी करके इसे एक कायरतापूर्ण कार्यवाही बताया। उन्होंने कहा कि निर्दोष नमाज़ियों के विरुद्ध इस पाश्विक कार्यवाही से पता चलता है कि आतंकियों का इस्लाम और मुसलमानों से कोई संबंध नहीं है।

नई टिप्पणी जोड़ें