ISIS के आतंकी पैग़म्बर के सहाबियों के जैसे हैं: सल्फ़ी प्रचारक

लेबनान के सल्फ़ी वहाबी प्रचारक ने ISIS के आतंकवादियों को पैग़म्बर के सहाबियों के जैसा बताया है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार वहाबी प्रचारक अहमद अलअसीर ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इराक़ के अलअंबार प्रांत के अलरेमादी पर ISIS के क़ब्ज़े के बारे में लिखाः ख़ुदा की राह में शहादत.... इस्लामिक स्टेट के मुजाहिदों के बारे में आप कुछ भी कहें लेकिन ख़ुदा की क़सम उनका पवित्र ख़ून मुझे पैग़म्बर के सहाबियों की याद दिलाता है!!

उन्होंने इससे भी आगे बढ़ते हुए लिखाः इस्लामिक स्टेट के मुजाहिद ख़ुदा और सुन्नियों की सहायता के लिये उठे हैं, लेकिन इसके बावजूद मैं उनसे कहता हूँ कि अलरेमादी के नागरिकों से अच्छे से पेश आएं।

अलअसीर ने इस्लामिक स्टेट और दूसरे आतंकवादी गुटों के बीच शत्रुता के बारे में लिखाः हम इस स्थिति में नहीं है कि मुजाहिदों के बीच में फैसला कर सकें, सहाबियों के बीच भी मतभेद थे लेकिन ख़ुदा ने उनके दिलों को मिला दिया हम आशा करते हैं कि सारे मुजाहिदों के बीच भी मोहब्बत पैदा कर देगा।

स्पष्ट रहे कि जब से आतंकवादी संगठन ने इराक़ और सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा किया है तभी से वह न केवल शियों को मार रहे हैं बल्कि सुन्नियों की भी बड़ी बेरहमी से हत्या कर रहे हैं, स्वंय मूसिल में आतंकवादी के अत्याचारों से वहां की जनता जो अधिकतर सुन्नी है त्रस्त है। दूसरी तरफ़ यह वहाबी प्रचारक अलअसीर भी लेबनानी सेना के विरुद्ध आतंकवादी कार्यवाहियों के कारण वांटेड है।

नई टिप्पणी जोड़ें