यमन में सऊदी अरब ने वह अपराध किये हैं जो इस्राईल ने भी नहीं किये: हसन नसरुल्लाह

हिज़्बुल्लाह के महासचिब सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि यमन में सऊदी अरब ने वह अपराध किये हैं जिनकों कभी इस्राईल ने भी अंजाम नहीं दिया है।

टीवी शिया, सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने अपने भाषण में कहाः अमरीका और सऊदी अरब द्वारा यमन पर आक्रमण का सबसे ख़तरनाक पहलू यह है कि इन्होंने इस युद्ध में वह अपराध अंजाम दिये हैं जिनकों इस्राईल जैसे शत्रु ने भी अंजाम नहीं दिया न ही आम लोगों के जंनसंहार में और न ही पवित्र स्थलों को ध्वस्त करने में, लेकिन इन्होंने ऐसा किया है, यह पिछड़ी (वहाबी) विचारधारा इस बात का कारण बनीं है कि यमन में पवित्र स्थलों और ऐतिहासिक स्थानों को भी निशाना बनाया जाए।

नसरुल्लाह ने यमन के बारे में बोलते हुए कहाः सऊदी अरब द्वारा यमन पर हमले का सबसे बढ़ा नुक़सान जो हुआ है वह यह है कि अमरीकी और इस्राईली सेना या कोई भी आक्रमणकारी सेना या आतंकवादी संगठन किसी भी क्षेत्र पर हमला करने से डरेगा नहीं और वहां के नागरिकों का कोई भी ध्यान नहीं रखा जाएगा।

सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने अपने स्वास्थ के बारे में उड़ाई जाने वाली अफ़वाहों के बारे में कहाः इन अफ़वाहों पर ध्यान न दे अल्लाह का शुक्र है कि मैं बिलकुल सही हूँ और किसी भी प्रकार की दवा का प्रयोग नहीं कर रहा हूँ।

हसन नसरुल्लाह ने कहाः हम यमन पर अमरीका और सऊदी अरब के हमले की दोबारा निदा करते हैं और एलान करते हैं कि आक्रमणकारी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके हैं और इसका प्रभाव उलटा हुआ है।

नई टिप्पणी जोड़ें