सऊदी अरब ने यमन पर बरसाए करस्टर बम!!

ह्यूमन राइट्स वाच ने आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने अमरीका में बने क्लस्टर बम यमन पर गिराए हैं।

टीवी शिया ह्यूमन राइट्स वाच ने रविवार के दिन एक बयान जारी करके कहा है कि सऊदी अरब गठबंधन के युद्धक विमानों ने अमरीका में बने प्रतिबंधित क्लस्टर बम यमन पर गिराए हैं।

इस संस्था ने कहा है कि हमारे पास वीडियों और सबूत हैं जो यह बताते हैं कि सऊदी अरब गठबंधन ने यमन में क्लस्टर बम गिराए हैं।

ह्यूमन राइट्स वाच की रिपोर्ट के अनुसार क्लस्टर बम की विशेषता यह होती हैं कि वह गिराए जाने के कुछ समय बाद फटते हैं जिनसे आम नागरिकों की जानों को ख़तरा होता है, एक सम्मेलन में 116 देशों के हस्ताक्षरों के साथ 2008 में इन बमों को प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन सऊदी अरब, अमरीका और यमन ने उसपर हस्ताक्षर नहीं किये ते।

स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब ने कुछ अरबी देशों के साथ मिलकर 26 मार्च 2015 से यमन पर हवाई हमले जारी कर रखे हैं और इन देशों ने यमन को घेर रखा है और सहायता, दवाएं और खाने की वस्तुओं को वहां नहीं पहुँचने दे रहे हैं, जिससे लाखो यमनी नागरिक प्रभावित हो रहे हैं।

ह्यूमन राइट्स वाच ने यमन की स्थिति को गंभीर बताया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें