सऊदी अरब में हुआ तख़्ता पलट!!
राजनीतिक और सुरक्षा क्षेत्र की पहली पंक्ति के ओहदो में बदलाव करते हुए अपने तख़्ता पलट चक्र को पूरा कर दिया इस कार्य से बादशाहत और राजकुमार का पद सदीरी ख़ानदान (अब्दुल अज़ीज़ के बेटों) में चला गया
सऊदी बादशाह ने दूसरी बार राजनीतिक और सुरक्षा क्षेत्र की पहली पंक्ति के ओहदो में बदलाव करते हुए अपने तख़्ता पलट चक्र को पूरा कर दिया।
टीवी शिया, लेबनान के समाचार पत्र अलसफ़ीर ने बुधवार के अपने संस्क्रण में सऊदी अरब में होने वाली नई तबदीलियों के बारे में लिखाः
सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने बादशाह बनने के तीन महीने बाद ही अपने सौतेले भाई शहज़ाजा मक़रन बिन अब्दुल अज़ीज़ को राजकुमा के पद से बर्ख़ास्त कर दिया और मोहम्मद बिन नाएफ़, सऊदी बाहशाह के पहले संस्थापक के पोते को राजकुमार घोषित कर दिया।
उन्होंने अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को मोहम्मद बिन नाएफ़ का उत्ताधिकारी बनाया है।
इसी प्रकार विदेशमंत्री सऊद अलफ़सील को हटा कर अदिल अलजबीर को विदेशमंत्री बना दिया है।
ओहदो में यह उठा पटक उस समय हो रही है कि जब सऊदी अरब यमन पर अपने हमलों को जारी रखे हुए है।
ध्यान देने वाली चीज़ यह है कि मोहम्मद बिन सलमान यमन के विरुद्ध जंग में कमांडर और आदिल अलजबीर इस जंग में राजनीतिक और मीडिया क्षेत्रों को देख रहे हैं।
सऊदी बादशाह ने मक़रन बिन अब्दुल अज़ीज़ को वज़ीर का पद देकर अपना सलाहकार और मोहम्मद बिन नाएफ़ को राजकुमार का उत्तराधिकारी, मंत्रियों मंत्रिमंडल का उप सभापति, गृह मंत्री और राजनीतिक एवं सुरक्षा मामलों परिषद का अध्यक्ष घोषित किया है।
मलिक सलमान ने अपने इस कार्य से बैअत बोर्ड को जिसकी ज़िम्मेदारी राजकुमार परिचय और उसकी बैअत करना है चकमा दे दिया है और उसके महत्व को कम कर दिया है और मुक़रिन को अपने ओहदे से हटाकर और नेशनल गार्ड के प्रमुख अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अज़ीज़ को नई व्यवस्था में हस्तेक्षेप से रोक कर अपने भाई मलिक अब्दुल्लाह की मीरास (सत्ता) में अपने तख़्ता पलट को पूरा कर दिया है।
बादशाह के इस कार्य से बादशाहत और राजकुमार का पद सदीरी ख़ानदान (अब्दुल अज़ीज़ के बेटों) में चला गया है, इसके अतिरिक्त सऊदी बादशाह ने दूसरे सरकारी और सुरक्षा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पदों में बदलाव किया है।
सऊदी बादशाह ने आदेश दिया है कि मोहम्मद बिन नाएफ़ और मोहम्मद बिन सलमान की आज इशा की नमाज़ के बाद बैअत की जाए।
नई टिप्पणी जोड़ें