सऊदी पर दिखने लगा यमन युद्ध का प्रभाव, विदेशमंत्री बरख़ास्त

सऊदी अरब के बादशाह ने अपने वलीअहद और दिवेश मंत्री को तुरन्त प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार सऊदी बादशाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने अपने वलीअह्द मक़रन बिन अब्दुल अज़ीज़ को निलंबित कर के मोहम्मद बिन नाएफ़ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

इसी प्रकार सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने विदेश मंत्री सऊद अल फसील को निलंबित करके वाशिंग्टन में सऊदी राजदूत आदिल अलज़बीर को विदेश मंत्री बनाया है।

विश्लेषकों का मानना है कि सऊदी अरब में सियासी उधल पुधल नये बादशाह द्वारा पुराने बादशाह के बेटों और पोतों को महत्वपूर्ण स्थानों से हटाने और यमन की जंग से पैदा होने वाले संकट और आतंकवादी संगठन दाइश से संबंध होने के आरोप में कई लोगों की गिरफ़्तारी और उसपर सत्ताधारी खानदान में मतभेद के कारण हुआ है।

नई टिप्पणी जोड़ें