शुरू हुआ पहला आतंकवादी टीवी चैनल

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के सोशल मीडिया सेल ने सूचना दी है कि इस गुट ने ‘अल-ख़ेलाफतुल इस्लामीया’ के नाम से अपना एक टीवी चैनल इराक़ के मूसिल शहर में शुरू किया है।

अल-आलम नेटवर्क के अनुसार आईएसआईएल के विभिन्न सूत्रों ने यह सूचना दी है कि इस आतंकी गुट ने इराक़ के मूसिल शहर से एक टीवी चैनल शुरू किया है। समाचार पत्र रायुल यौम के अनुसार टीवी चैनल ‘अल-ख़ेलाफतुल इस्लामीया’ को आईएसआईएल से संबंधित अल-फुरक़ान नामी केंद्र ने स्थापित किया है। तकफ़ीरी आतंकी पूरे मूसिल शहर के गली-महल्लों में लाउड स्पीकरों से यह प्रचार कर रहे हैं कि इसके बाद इस शहर के लोग सिर्फ़ इसी चैनल को देखें। आतंकियों के अनुसार इस चैनल का प्रसारण अभी टेस्ट के रूप में किया जा रहा है। अभी इस चैनल की फ़्रिक्वैन्सी इराक़ के मूसिल शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों तक ही सीमित है।

ज्ञात रहे कि यह पहली बार नहीं है कि जब आईएसआईएल टेलीविज़न नेटवर्क स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। इस तकफ़री आतंकवादी गुट ने इससे पहले भी कई बार इस तरह के प्रयास किए हैं और वह इसी ‘अल-ख़ेलाफतुल इस्लामीया’ नामी चैनल को इंटरनेट पर ऑनलाइन नेटवर्क यूट्यूब द्वारा लॉन्च कर चुका है लेकिन यूट्यूब ने इस चैनल के टेलीकास्ट में अड़चनें डाल दी थीं।

इस गुट ने एक प्रोमोशनल वीडियो जारी कर सूचना दी है कि वह शीघ्र ही एक नया टी वी चैनल "अल-वलीदा" के नाम से लॉन्च करने वाला है। वीडियो में बताया गया है कि यह चैनल 24 घंटे का होगा और इस पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की सूची और समय सारिणी जल्द ही जारी की जाएगी।

नई टिप्पणी जोड़ें