यमन के मुसलमानों पर वहाबियों का एक और बड़ा हमला, 20 शहीद

यमन के लहिज प्रांत में सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने एक बस पर आक्रमण करके कम से कम 20 लोगों को शहीद कर दिया।

यमन के अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सोमवार को लहिज प्रांत में एक बस पर आक्रमण कर दिया जिसमें कम से कम 20 लोग शहीद हो गए। इसी प्रकार लहिज प्रांत के स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने अदन और लहिज के बीच स्थित उस क्षेत्र पर बमबारी की जहां पर शरणार्थी ठहरे हुए थे। इस आक्रमण में कई शर्णार्थी मारे गए।  मृतकों की सही संख्या उपलब्ध नहीं है।

दूसरी ओर यमन के संचार माध्यमों के अनुसार सोमवार को प्रातः 4 बजे राजधानी सनआ में कई विस्फोटों की आवाज़ें सुनाईं दीं जिसके बाद एंटी एयरक्राफ़्ट गनों ने जवाबी कार्यवाही की। इसी के साथ तइज़ नगर में झड़पों में पिछले दो दिनों के दौरान 15 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए।

उधर मुहम्मद अली अलहौसी की अध्यक्षता में यमन की क्रांति की उच्च परिषद की बैठक हुई जिसमें चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया को तेज़ करने की मांग की गई। इस बैठक में चुनाव से संबन्धित विषयों की चर्चा की गई। बैठक में यमन वासियों से राजधानी सनआ के केन्द्र में प्रदर्शन के लिए एकत्रित होने की मांग की गई है।

नई टिप्पणी जोड़ें