हराम महीने में बहाया जा रहा है मुसलमानों का ख़ून + तस्वीरें
राजा और अमीरात सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर ने सऊदी अरब के बादशाह के बेटे जो रक्षा मंत्री भी हैं से मुलाक़ात की और क्षेत्र के हालात विशेषकर यमन के बारे में बातचीत की।
टीवी शिया मोहम्मद बिन ज़ाएद आले नहयान जो अमीराती सैनिकों से मुलाक़ात के लिये मलिक फ़हद एयरबेस गये थे ने सऊदी अरब के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ से मुलाक़ात और बातचीत की। मोहम्मद बिन ज़ाएद ने ताकीद की है कि अमीरात अब भी उम्मीद की वापसी अभियान को आगे बढ़ाने के लिये कटिबद्ध है।
पिछले सप्ताह सऊदी अरब ने तूफ़ाने क़ाते अभियान की समाप्ति की घोषणा करते हुए उम्मीद की वापसी अभियान को आरम्भ करने की घोषणा की है।
यह सब उस समय है कि जब सऊदी अरब गठबंध के युद्धक विमान यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर भयानक बमबारी कर रहे हैं और बेगुनाह नागरिकों की हराम महीनों (रजब) में हत्या कर रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें