अजब, मक्का में खुलने जा रही है पहली सेक्स शॉप!!!


मक्का। मुस्लिमों के सबसे पवित्र शहर मक्का सेक्स शॉप खुलने जा रही है। यहां हलाल प्रोडक्ट और खिलौने मिलेंगे। सऊदी सरकार ने इसकी इजाजत दी है। एम्स्टरडम की इरोटिक ब्रांड अल-एसीरा मक्का में अपनी चेन खोलने जा रही है, जहां हर साल लाखों मुसलमान हज करने आते हैं।

ब्रांड के संस्थापक अब्दुलअजीज ऑरग ने बताया कि पिछले साल उन्होंने इसके बारे में सोचा था। उन्हें खुशी है कि अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है। मुस्लिम धर्मगुरुओं और सऊदी शेख ने बैठक कर स्थानीय नियमों और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए यह बिजनेस करने की अनुमति दी है। शॉप में सिर्फ हलाल प्रोडक्ट बेचे जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा मुसलमान महिलाओं के मोहब्बत चुनने का अधिकार है और उनका जीवन केवल पर्दा और घरदारी नहीं है।

ऑरग ने बताया कि हमारे उत्पादों में ब्लो-अप डॉल्स या वायब्रेटर शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सेक्स गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए नहीं है। हमारे उत्पाद माहौल के अनुसार भावनाओं को भड़काने के लिए हैं।

ऑगर कहते हैं कि हमारा प्रयास महिलाओं के प्रति प्यार और प्रशंसा से शादीशुदा जिंदगी को खुशनुमा बनाना है।

ज्ञात रहे कि वहाबी विचारधारा वाली आले सऊदी हुकूमत और उसके पिट्ठी मुफ़्ती जहां एक तरफ़ इस्लामी प्रतीकों को शिक्र और बिदअत बता कर गिरा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ इस प्रकार की चीज़ों को बढ़ावा दे रहे हैं और इस प्रकार की चीज़ों में उनको बिदअत दिखाई नहीं देती है।

नई टिप्पणी जोड़ें