अदन की खाड़ी से नहीं हटेगा ईरानी बेड़ा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के नौसेना प्रमुख ने बल दिया है कि अदन की खाड़ी में तैनानी ईरानी युद्धपोत, अभियान पर हैं और इस क्षेत्र से कहीं नहीं जाएंगे।

याद रहे शुक्रवार को कुछ संचार माध्यमों ने एक अमरीकी अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि ईरानी समुद्री बेड़े अदन की खाड़ी से चले गये हैं।

एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने शनिवार को इर्ना से एक वार्ता में इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि ईरानी नौसेना का ३२वां बेड़ा इस समय अदन की खाड़ी में गश्त लगा रहा है।

याद रहे अदन की खाड़ी, यमन के दक्षिण में स्थित है जहां कई सप्ताहों से सऊदी अरब की बमबारी जारी है और अब तक सैंकड़ों निर्दोष नागरिक मारे जा चुके हैं।

ईरानी नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस बेड़े का अभियान, ईरानी व्यापारिक जहाज़ों की सुरक्षा, आतंकवादियों से मुकाबला और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा की स्थापना है।

एडमिरल सैयारी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना पूरी शक्ति के साथ अदन की खाड़ी में उपिस्थित है और वह किसी भी देश को अपने युद्धपोतों को चेतावनी देने या तलाशी की अनुमति नहीं देती।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुद्र में हमारी उपस्थिति, अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर है।

नई टिप्पणी जोड़ें