हुआ युद्धविराम, ,सऊदी का कोई भी अरमान न हुआ पूरा, उठाई भारी क्षति
अमरीकी समाचारपत्र न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि सऊदी अरब की ओर से युद्ध विराम की घोषणा का कारण उसे होने वाली व्यापक क्षति है।
न्यूयार्क टाइम्स ने एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि यमन पर सऊदी अरब के आक्रमण रुकने का कारण उसे होने वाली भारी क्षति है। अधिकारी ने बताया कि वॉशिंग्टन, रियाज़ और अबू धाबी के अधिकारियों के बीच यमन पर हमले रुकवाने के संबंध में बैठक हुई थी। समाचारपत्र के अनुसार यमन के शरणार्थी शिवर और मानवताप्रेमी सहायता करने वाली संस्था के गोदाम पर भीषण बमबारी के कारण सऊदी अरब पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी दबाव था। इन आक्रमणों में व्यापक स्तर पर जानी और माली क्षति हुई थी।
न्यूयार्क टाइम्स लिखता है कि सऊदी अरब की ओर से यमन पर बमबारी रोकने की घोषणा के बावजूद अंसारुल्लाह की ओर से अपने अधीन क्षेत्रों से पीछे हटने का कोई संकेत नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि मानवताप्रेमी अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों ने यमन पर सऊदी अरब के आक्रमणों की कड़ी आलोचना की है जिनमें बड़ी संख्या में यमनवासी मारे गए।
नई टिप्पणी जोड़ें