ISIS को अमरीका ने जन्म दिया

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि तकफ़ीरी आतंकीवादी गुट आईएसआईएल को वर्ष 2006 में अमरीका की निगरानी में बनाया गया।

बश्शार असद ने फ़्रांसीसी टीवी चैनल-2 के साथ बात-चीत में कहा कि लेबनान का हिज़्बुल्लाह संगठन दमिश्क़ के निमंत्रण के विरुद्ध सीरियाई सेना का साथ दे रहा है और सीरिया में कोई ईरानी फ़ोर्स नहीं है। उन्होंने सीरिया के विरोधियों का समर्थन करने और चरमपंथी गुटों को मध्यमार्गी विरोधियों का नाम देने के कारण फ़्रांस और दूसरी पश्चिमी सरकारों की आलोचना की।

बश्शार असद ने कहा कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल को अमरीका की निगरानी में वर्ष 2006 में इराक़ में बनाया गया और आईएसआईएल इराक़ से सीरिया आया है। उन्होंने अमरीका की अगुवाई में आईएसआईएल के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के बारे में बल देकर कहा कि इस गठजोड़ का गठन करने वाले देश अब तक गंभीर नहीं हैं और आतंकवाद से लड़ाई में मध्यपूर्व क्षेत्र में किसी की मदद नहीं कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें