सऊदी अरब के हालिया हमलों में अनेकों हताहत

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने 26वें दिन यमन पर बमबारी में इस देश के कई सैन्य व असैन्य स्थलों और एक विद्यालय की इमारत को निशाना बनाया जिसमें अनेक यमनी नागरिक हताहत या घायल हुए हैं। रिपोर्टों के अनुसार सोमवार को सऊदी युद्धक विमानों ने इब्ब प्रांत के यरीम शहर में स्थित एक विद्यालय पर बमबारी की। अरबी न्यूज़ एजेंसियों ने यरीम शहर में अंसारुल्लाह आंदोलन के जियालों के इकट्ठा होने के स्थल पर भी बमबारी की ख़बर दी है।

उत्तरी यमन के सअदा प्रांत के अज़्ज़ाहेरा क्षेत्र पर हुई बमबारी में कई नागरिक हताहत व घायल हुए हैं। सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार दक्षिणी यमन के ज़ालेअ प्रांत में अंसारुल्लाह के सैन्य केन्द्रों पर बमबारी की। जिन क्षेत्रों पर बमबारी हुई है, वहां के निवासियों ने बताया कि इन हमलों में ज़ालेअ प्रांत के केन्द्र के निकट अलजरबा और अलख़ुज़्ज़ान केन्द्रों सहित सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। उधर यमन प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी युद्धक विमानों ने पश्चिमी सनआ के फ़ज-अतान क्षेत्र में एक छावनी पर बमबारी की।

दूसरी ओर यमन के एक रक्षा सूत्र ने सऊदी अरब और इस्राईल के कई जासूसों के पकड़े जाने की ख़बर दी है। अंसारुल्लाह आंदोलन के एक कमान्डर ने नाम ज़ाहिर न किए जाने की शर्त पर सोमवार को फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी को बताया कि अंसारुल्लाह आंदोलन ने कुछ मज़दूरों और यमनी जासूसों को, सऊदी और ज़ायोनी गुप्तचर सेवाओं के साथ उनके संबंध का पता चलने के बाद ऐसी स्थिति में गिरफ़्तार किया जब वे सऊदी अरब भागने की कोशिश में थे। अंसारुल्लाह के इस कमान्डर ने बल दिया कि यह विशेष अभियान, यमनी सेना की गुप्तचर इकाई के सहयोग से चलाया गया और पकड़े गए लोगों की पहचान फ़िलहाल गुप्त रखी जाएगी।

नई टिप्पणी जोड़ें