फ़त्ह के लीडर की गाड़ी पर आतंकवादी हमला

सैदा में फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी दल फ़त्ह के एक लीडर की गाड़ी के रास्ते में धमाका होनी की ख़बर मिली है।

टीवी शिया अलआलम के अनुसार यह आतंकवादी धमाका सैदा के ऐनुल हलवा में हुआ है जिसमें फत्ह के एक लीडर फ़तही ज़ैदान को निशाना बनाया गया है।

नई टिप्पणी जोड़ें