यमन के आवासीय क्षेत्र पर वहाबी सऊदी अरब की भीषण बमबारी, जवाबी कार्यवाही में 4 सऊदी सैनिक हताहत
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने एक बार फिर यमन के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राजधानी सनआ पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने भीषण बमबारी की जिसमें अनेक आम नागरिक हताहत और घायल हो गए। इन विमानों ने सनआ में वायु सेना के एक केडिट कॉलेज और एक विज्ञान केंद्र को भी निशाना बनाया है। गुरुवार की रात को अरहब नगर में स्वयं सेवी सेना के ठिकानों पर भी सऊदी अरब और उसके घटकों के युद्धक विमानों ने हमले किए किए। सअदा प्रांत के मजज़ नगर और सनआ के पश्चिम में स्थित फ़ज अतान क्षेत्र पर भी भीषण बमबारी की सूचनाएं हैं। बाबुल मंदब के निकट अंसारुल्लाह जनांदोलन और स्वयं सेवी सेना पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों के हमले में बीस लोग मारे गए। इस हमले में अंसारुल्लाह के एक कमांडर माजिद अलजुनैद के भी हताहत होने की सूचना है।
यह भी देखें बम बरसाते विमानों के बीच यमनी निकले सड़कों पर!
यमन के एक अधिकारी ने बताया है कि इस देश पर सऊदी अरब के हमलों में मरने वालों की संख्या 2600 से अधिक हो चुकी है जबकि चार हज़ार से अधिक घायल हुए हैं। उनके अनुसार सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में हताहत होने वालों में 400 बच्चे और 255 महिलाएं हैं। सऊदी अरब और उसके घटकों के हमलों में अब तक 345 आवासीय बिल्डिंगें, 2300 से अधिक घर, बच्चों के कई स्कूल और अनेक अस्पताल तबाह हो चुके हैं।
अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के अतिक्रमण के कारण यमन में खाद्य सामग्री की अत्यधिक कमी हो गई है जिसके चलते इस देश में मानवीय त्रासदी सामने आ सकती है। संयुक्त राष्ट्र संघ में खाद्य एवं कृषि संस्था ने बताया है कि यमन में एक करोड़ दस लाख लोगों भुखमरी के निशाने पर हैं।
देखें यमन पर जारी हैं वहाबी सऊदी अरब के हमले, 380 से अधिक बच्चे हताहत
दूसरी तरफ़ ख़बर मिली है कि दक्षिणी सऊदी अरब में सऊदी सैनिकों और यमनी क़बायली फ़ोर्सेज़ के बीच झड़प में कम से कम 4 सऊदी सैनिक मारे गए और 20 अन्य घायल हुए हैं।
यमन की अरबी भाषी न्यूज़ एजेंसी वतन के अनुसार, यह झड़प शनिवार को सुबह ज़हरान क्षेत्र में हुयी। इस झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
यमन पर सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी हमले के जवाब में पिछले हफ़्ते यमन के उत्तरी सीमावर्ती शहर सअदा से क़रीब सऊदी अरब की अलमिनारा सैन्य छावनी पर तख़्या क़बीले के हमले में दसियों सऊदी सैनिक मारे गए और अनेक सैनिकों को तख़्या क़बीले के लोगों ने गिरफ़्तार कर लिया।
देखें सऊदी हमलों के बीच यमन में अंसारुल्लाह ने बनाई बढ़त!
शनिवार की एक और घटना में सऊदी सेना ने यमन के सअदा प्रांत के पहाड़ी इलाक़े अलअज़्द पर भारी तोपों से गोलाबारी की। शनिवार को ही सऊदी युद्धक विमानों ने पूर्वी यमन के मआरिब प्रांत के उत्तरी शहर मआरिब में अलमास सैन्य छावनी पर हमला किया।
उधर संयुक्त राष्ट्र संघ ने यमन में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए हर दिन कुछ घंटों के संघर्ष विराम की अपील की है।
नई टिप्पणी जोड़ें