यमन, स्टेडियम और सैन्य एकैडमी को सऊदी विमानों ने बनाया निशाना

दक्षिण-पश्चिमी यमन पर सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी हवाई हमले में सैन्य एकेडमी और एक स्टेडियम पर बमबारी की गयी।

सऊदी युद्धक विमानों ने यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत ज़ामेर में एक सैन्य एकेडमी और एक स्टेडियम को निशाना बनाया। यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन की समर्थक जन समितियों के सदस्यों के ख़िलाफ़ रियाज़ का सैन्य अतिक्रमण जारी है।

यमन की वतन न्यूज़ के हवाले से प्राप्त इस रिपोर्ट के अनुसार सऊदी युद्धक विमानों ने राजधानी सनआ से लगभग 100 किलोमीटर दूर ज़ामेर के केन्द्र में जिस सैन्य एकेडमी को निशाना बनाया वह रिपब्लिकन गार्ड की है। इस एकेडमी और स्टेडियम पर मंगलवार को दोपहर बाद हमला हुआ था।

ज्ञात रहे यमन पर सऊदी अरब के जारी हवाई अतिक्रमण के बावजूद केन्द्रीय प्रांत मआरिब में अलक़ाएदा के आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में अंसारुल्लाह फ़ाइटर्ज़ और सेना ने ताज़ा प्रगति की है।

हौसी फ़ाइटर्ज़ और सैनिकों ने सनआ से लगभग 120 किलोमीटर पूरब में स्थित सिरवा शहर में प्रगति की है।

अलक़ाएदा के आतंकवादियों ने ख़बरों के अनुसार दक्षिणी प्रांत शबवा के अज़्ज़ान इलाक़े में 15 सैनिकों को हताहत कर दिया।

ज्ञात रहे यमन पर सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी हवाई हमले संयुक्त राष्ट्र संघ की इजाज़त के बिना 26 मार्च से जारी हैं। इस अतिक्रमण का लक्ष्य यमन के फ़रारी पूर्व राष्ट्रपति अब्द रब्बो मंसूर हादी को सत्ता में लौटाना है जो रियाज़ के बड़े निकटवर्ती समझे जाते हैं।

इस बीच एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यमन के सअदा क्षेत्र में सऊदी युद्धक विमानों ने गैस स्टेशनों पर हमले किए हैं। इन हमलों में 3 और नागरिक हताहत हुए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें