भारत, शिया उलेमा ने यमन पर सऊदी हमले की निंदा की + तस्वीरें
भारत के स्थानीय संगठन अहलेबैत अ. असेम्बली ने एक प्रोग्राम का आयोजन करके यमन पर जारी सऊदी आक्रामकता की कड़े शब्दों में निंदा की है।
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित दरगाह पंजा शरीफ में आयोजित इस सभा में नेशनल काउंसिल ऑफ शिया उलमा और अहलेबैत अ. असेम्बली के सदस्यों ने सऊदी अरब के अपराधों की निंदा करते हुए यमन पर जारी हमलों को तुरंत रोकने का मांग की।
अहलेबैत अ. असेम्बली के प्रमुख मौलाना मोहसिन तक़वी ने इस सभा में बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र से मांग की कि वह यमन की मज़लूम जनता के नरसंहार को रुकवाये।
दिल्ली के इमामे जुमा ने जोर देकर कहा: भारत की अहलेबैत अ. असेम्बली, यमन की मज़लूम जनता का समर्थन करती है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भारत में आवश्यक कार्यवाही अंजाम दे रही है जबकि भारत सरकार, संयुक्त राष्ट्र और सऊदी दूतावास पर दबाव डाल रही है कि यमन के लोगों के अधिकार की सुरक्षा की जाये।
इस सम्मेलन में दिल्ली के उलमा और अहलेबैत अ. असेम्बली के सदस्यों ने मस्जिदुल हराम के इमाम अलसदीस की बकवास को इस्लामी दुनिया में मतभेद व दंगा फैलाने का कारण बताते हुए उसकी निंदा की।
नई टिप्पणी जोड़ें