सऊदी हमलों के बीच यमन में अंसारुल्लाह ने बनाई बढ़त!
यमन में सऊदी अरब के हवाई हमलों के दौरान अंसारुल्लाह जनांदोलन की प्रगति जारी है।
सोमवार को यमन के ख़िलाफ़ युद्ध के 19वें दिन भी सऊदी युद्धक विमानों ने शबवा प्रांत के अतक़ क्षेत्र में विशेष सैन्य बलों के एक अड्डे को निशाना बनाया। उमरान प्रांत में भी क़ूला अजीब इलाक़े पर सऊदी युद्धक विमानों ने बम बरसाए। इसी प्रकार सअदा शहर में एक शैक्षिक केन्द्र पर भी सऊदी युद्धक विमानों ने बमबारी की और मआरिब शहर में स्थित एक अस्पताल को निशाना बनाया।
इब्ब शहर में एक स्टेडियम और आवासीय इलाक़े पर सऊदी बमबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। उमरान प्रांत के तइज़ शहर में भी सऊदी हवाई हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर यमनी सैनिकों और अंसारुल्लाह के लड़ाकों ने मआरिब प्रांत के पर्वतीय इलाक़े हीलान को अपने निंयत्रण में ले लिया है।
इस बीच मारिब प्रांत के गवर्नर के वहां से फ़रार होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। हौसी लड़ाकों की सहायता से यमनी सेना ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए यमन की जल सीमा में चार युद्धपोतों को आगे बढ़ने से रोक दिया। सूत्रों के अनुसार, यमन के सैनिकों ने अबयन प्रांत में सफ़ल कार्यवाही करते हुए चार विदेशी युद्धपोतों को तटीय इलाक़ों की ओर बढ़ने से रोक दिया।
उल्लेखनीय है कि 26 मार्च से यमन पर सऊदी अरब के हवाई हमले जारी हैं। सऊदी अरब के हमलों में 1200 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं जिनमें एक बड़ी संख्या बच्चों और महिलाओं की है।
नई टिप्पणी जोड़ें