जद्दा एयरपोर्ट पर वहाबी अधिकारियों द्वारा दो किशोरों से दुराचार, ईरान ने जताई कड़ी आपत्ती

इस्लामी गणंतत्र ईरान के राष्ट्रपति ने संस्कृति मंत्री को सऊदी अरब के जद्दा हवाई अड्डे पर दो ईरानी किशोरों पर यौन हमले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश देते हुए कहा है कि यदि पवित्र स्थलों की ज़ियारत के लिए जाने वालों के सम्मान और सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं बनाया गया, तो इस यात्रा का पुण्य, तीर्थयात्रियों के अपमान के मुकाबले में कम हो जाएगा और हो सकता है यह काम वर्जित भी हो जाए।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने ईरान के संस्कृति मंत्री के नाम लिखे गये पत्र में कहा गया है कि इस संदर्भ में फैसला करने के लिए उन्हें इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाए।

याद रहे सऊदी अरब के जद्दा हवाई अड्डे पर दो पुलिसकर्मियों ने दो ईरानी किशोरों पर यौन हमला किया जिसके बाद ईरान ने तेहरान में सऊदी अरब के प्रभारी राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब करके कड़ी आपत्ति जतायी और दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की।

ईरान की संसद और न्यायपालिका ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट की है और ईरान के विभिन्न गलियारों में तीर्थयात्रा के लिए सऊदी अरब जाने पर प्रतिबंध की मांग उठ रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें