जाने किन देशों को ISIS ने बताया काफ़िर

आतंकवादी गुट आईएसआईएस ने अरब देशों को काफ़िर बताया है।

आईएसआईएस ने एक बुकलेट प्रकाशित करके यह दावा किया है कि केवल दो देशों के अतिरिक्त समस्त अरब देश काफ़िर हैं।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार मूसिल के स्थानीय सूत्र ने बताया कि आईएसआईएस की ओर से प्रकाशित की जाने वाली इस बुकलेट में दावा किया गया है कि इराक़ और सीरिया में आईएसआईएस के नियंत्रण वाले दो क्षेत्रों के अतिरिक्त सारे अरब देश काफ़िर हैं।  इस बुकलेट के अनुसार आईएसआईएस, शुद्ध इस्लाम का प्रतिनिधित्व और प्रचार करता है।

आईएसआईएस की ओर से जारी बुकलेट में इस वैश्विक आतंकवादी गुट के समर्थकों से मांग की गई है कि वे काफ़िर देशों को छोड़कर ख़िलाफ़त वाले क्षेत्र में चले आएं।

नई टिप्पणी जोड़ें